-
Advertisement
Himachal में 530 हेड मास्टर और लेक्चरर बने प्रिंसिपल, पर वेतन बढ़ोतरी को करना होगा इंतजार
शिमला। हिमाचल सरकार (Himachal Govt) ने 289 हेड मास्टर और 241 लेक्चरर को पदोन्नत (Promotion) किया है। इन हेड मास्टर और लेक्चरर को पदोन्नति का तोहफा तो मिला है, लेकिन वेतन में किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई है। इन्हें पुराने पे स्केल (Old Pay Scale) पर प्रिंसिपल (स्कूल कैडर) का कार्यभार संभालना होगा। इनकी प्लेसमेंट के आधार पर यह नियुक्ति हुई है। प्लेसमेंट नियमित होने के बाद इन्हें बैकडेट से वित्तीय लाभ दिया जाएगा। इस बारे आज सचिव शिक्षा ने आदेश जारी दिए हैं। पदोन्नति के साथ इन्हें नए स्थानों पर तैनाती दी गई है। पदोन्नत हेड मास्टर (Head Master) और लेक्चरर को 15 दिन के अंदर अपने नए पद पर ज्वाइनिंग करनी होगी।
[img src=”https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/09/Samagra-Shiksha.jpg”] an example image [/img]
यह भी पढ़ें: Himachal: अनुबंध काल पूरा कर चुके सैकड़ों कर्मचारी इस दिन होंगे नियमित, प्रदेश सरकार देगी तोहफा
बता दें कि हिमाचल में शिक्षा विभाग में वर्ष 2018 से पदोन्नति की प्रक्रिया रुकी हुई थी। वरिष्ठता सूची को लेकर मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पदोन्नति नहीं हो पा रही थी। ऐसे में शिक्षा विभाग ने स्कूलों (School) में अस्थायी व्यवस्था अपनाने हुए उप प्रधानाचार्य को कार्यवाहक प्रधानाचार्य का जिम्मा दिया था। दूसरी और पदोन्नति ना होने के कारण शिक्षा विभाग (Education Department) में 500 से ज्यादा शिक्षक सेवानिवृत्त हो गए हैं। अब सरकार ने यह पदोन्नति की है।
पदोन्नति की पूरी डिटेल जानने के लिए नीचे क्लिक करें…
promotion-1
lecturer promotion1
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखनें के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel
[img src=” https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2020/02/Bhushan-Jewellers-3.jpg”] an example image [/img