- Advertisement -
कुल्लू। जिला कुल्लू (#Kullu) में 2 परीक्षा केंद्रों पर सुबह और शाम 2 सत्र में हुई टैट (TET) परीक्षा में 630 में से 548 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। 82 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग नहीं लिया। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला ने ब्वॉयज स्कूल ढालपुर और गर्ल्स स्कूल सुल्तानपुर में परीक्षा केंद्र बनाए थे। इसमें टीजीटी आर्ट्स में सुबह के सत्र में 270 में से 235 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जबकि 35 परीक्षार्थी अनुपस्थित (Absent) रहे। वहीं गर्ल्स स्कूल सुल्तानपुर में टीजीटी आर्ट्स में 150 परीक्षार्थियों में से 129 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 21 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं, टीजीटी मेडिकल इवनिंग सत्र में ब्वॉयज स्कूल ढालपुर में 210 परीक्षार्थियों में 184 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 26 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
ब्वॉयज स्कूल के प्रिंसिपल भीम कटोच ने बताया कि सरकार की कोविड -19 की गाइडलाइन के अनुसार परीक्षा ली गई। सैनिटाइजर व थर्मल स्कैनिंग के बाद परीक्षार्थियों की एंट्री हुई। कमरों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के साथ बैठने की व्यवस्था की गई थी। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से 13 दिसंबर को टीजीटी आर्ट्स और शाम को स्टेनो टाइपिस्ट की लिखित परीक्षा, 14 दिसंबर को सुबह के सत्र में जेबीटी (JBT) और शाम के सत्र में शास्त्री टैट और 15 दिसंबर को सुबह के सत्र में नॉन मेडिकल और शाम को एलटी टैट की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- Advertisement -