-
Advertisement
Jawali में पीलिया के मामलों का आंकड़ा पहुंचा 59, जांच को भेजे पानी के सैंपल
जवाली। स्थानीय कस्बे में पीलिया के मामलों का आंकड़ा 59 पहुंच गया है। यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है। वहीं, क्षेत्र से पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमण( Corona infection) के शोर के बीच हिमाचल के जवाली कस्बे में दबे पैर पीलिया (Jaundice) ने दस्तक दी है। पहले दिन 13 मरीज पीलिया के आए थे। अब 59 मामले पीलिया के हो गई हैं।
यह भी पढ़ें: Kullu: बजौरा में 11 बकरियों की मौत, पशुपालन विभाग की टीम कर रही जांच
बीएमओ फतेहपुर अतिरिक्त कार्यभार जवाली डॉ. आरके मेहता ने बताया कि पीलिया के 59 मामले हो गए हैं। उन्हांेने कहा कि पीलिया के लक्षय आने में एक से 15 दिन लग जाते हैं। ऐसे में जिन लोगों ने पानी पी लिया है, उनमें लक्षण आ रहे हैं। उन्हांेने लोगों से अपील की है कि घबराने की जरूरत नहीं है। पानी उबाल कर पीएं और सादा खाना खाएं। बीएमओ ने बताया कि पानी के सैंपल भी जांच के लिए भेजे हैं। एसडीएम ने भी मीटिंग कर आईपीएच के अधिकारियों उचित आदेश दिए हैं।