- Advertisement -
शिमला/चंबा। हिमाचल (Himachal) में 5वीं कक्षा का हिंदी (Hindi) का पेपर रद्द कर दिया गया है। आगामी तारीख जल्द तय की जाएगी। वहीं, चंबा में परीक्षा के एक दिन पहले ही पेपर आउट होने पर प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। साथ ही निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रोहित जमवाल ने जिला उपनिदेशक चंबा से मामले की पूरी रिपोर्ट तलब की गई है। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि जिला चंबा (Chamba) में 5वीं हिंदी का पेपर आउट हो गया। पेपर बनीखेत में स्थित एक निजी स्कूल की लापरवाही के चलते आउट हुआ है। 18 मार्च को 5वीं हिंदी का पेपर होना था। शिक्षा खंड बनीखेत के तहत पड़ते एक निजी स्कूल ने मंगलवार को ही हिंदी की परीक्षा ले ली। हालांकि, मंगलवार को कोई भी परीक्षा नंही थी। जब छात्र परीक्षा देकर लौट रहे थे तो सरकारी स्कूल के शिक्षक ने पेपर देखा। तब इस बात का खुलासा हुआ। शिक्षक ने उपनिदेशक प्रारंभिक को मामला की सूचना दी। सूचना मिलने पर प्रारंभिक शिक्षा विभाग हरकत में आया और बीपीओ बनीखेत शिक्षा खंड को जांच कर रिपोर्ट भेजने के निर्देश जारी किए।
- Advertisement -