-
Advertisement
नूरपुरः Virbhadra Singh की शिलान्यास पट्टिका को गायब करने के मामले में मांगी कार्रवाई
नूरपुर। नगर परिषद अध्यक्ष कृष्णा महाजन सहित 6 पार्षदों ने सीएम जयराम ठाकुर को पत्र लिखकर शहर के वार्ड नंबर 6 में अवैध कब्जे को हटवाने तथा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) की शिलान्यास पट्टिका को गायब करने वाले व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग की है। नूरपुर नगर परिषद की अध्यक्ष कृष्णा महाजन सहित उपाध्यक्ष यशपाल सोगा, पूर्व अध्यक्ष राकेश महाजन, पार्षद सुदेश कुमारी, भारत भूषण, विजय कुमारी व निशा गुप्ता ने हस्ताक्षरित एक ज्ञापन सीएम को प्रेषित किया है। ज्ञापन के माध्यम से नगर परिषद अध्यक्ष व 6 पार्षदों ने कहा कि वार्ड नंबर 6 में एक व्यक्ति ने अवैध कब्जा किया है।
यह भी पढ़ें: धवाला की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण, CM Jai Ram ने नाम लिए बिना कर दिया काम
उन्होंने कहा कि दिसंबर माह में अवैध कब्जे की जानकारी मिलते ही कब्जा हटाने के लिए नोटिस (Notice) दिया गया था, लेकिन उसने नोटिस की परवाह किए बिना खोखे का निर्माण कर लिया। उसके बाद उक्त मामला फरवरी माह में जब कार्यकारी अधिकारी एवं एसडीएम (SDM) के समक्ष लाया गया तो उन्होंने संबंधित विभाग को उक्त मामला पर कार्रवाई के लिए भेजा, लेकिन उक्त अतिक्रमणकारी ने अवैध निर्माण को हटाने की जगह पक्का निर्माण कर लिया। इसके उपरांत कुछ दिन पहले नगर परिषद को यह ज्ञात हुआ है कि उक्त व्यक्ति द्वारा पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह द्वारा लगाई गई पार्किंग व शॉपिंग कॉम्प्लेक्स पट्टिका को गायब कर दिया है। नगर परिषद के पार्षदों ने सीएम से उक्त व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाने व उसका अवैध निर्माण गिराने की मांग की है। एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर से बात की तो उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ जांच की जाएगी।