- Advertisement -
सोलन। कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर रेस्टोरेंट की बिल्डिंग गिरने से 12 जवानों सहित एक महिला की मौत हो गई है। अभी तक मलबे से 13 शव निकाले जा चुके हैं। सेना का एक जवान अभी भी दबा हुआ है। इस बिल्डिंग में 42 लोग दब गए थे, इनमें 30 आर्मी के जवान और 12 आम नागरिक थे। अभी तक 17 सेना के जवान और 11 आम नागरिकों को रेस्क्यू किया जा चुका है। रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मरने वालों में 12 आर्मी के जवान व एक रेस्टोरेंट मालिक (Restaurant owner) की पत्नी शामिल हैं। मलबे में दबे जवान को निकालने के लिए रेस्क्यू आपरेशन जारी है।
रविवार शाम को सेना के जवान व रेस्टोरेंट मालिक की पत्नी का शव निकाला और इसके बाद देर शाम जवानों के पांच और शव निकाले गए, जबकि अन्य शव सोमवार को निकाले
अभी तक आर्मी जवानों सहित 23 लोगों को रेस्क्यू (Rescue) कर लिया गया है। इनमें से घायलों अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जाहिर है रविवार को कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर कुम्मारहट्टी से 500 मीटर की दूरी पर एक रेस्टोरेंट की बिल्डिंग गिरने से सम राइफल के 30 जवानों सहित 42 लोग मलबे में दब गए थे। सीएम जयराम ने सोमवार सुबह हादसा स्थल का दौरा किया और मामले की जांच के आदेश दिए। ने घायलों का हाल जानने अस्पताल भी गए।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -