- Advertisement -
नई दिल्ली। उत्तराखंड के टिहरी (Tehri Uttarakhand) में हुए एक दर्दनाक हादसे (accident) में 6 लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि 4 लोग घायल (Injured) हो गए हैं। बताया गया कि देहरादून सुवाखोली मोटर मार्ग पर मोरियाणा टॉप के पास यह हादसा हुआ है। मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल हैं। कार में हादसे के वक्त कुल 10 लोग सवार थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से शवों खाई से निकालकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी योगेंद्र सिंह रावत ने यहां बताया कि सुवाखोली-भवान-उत्तरकाशी मोटर मार्ग पर मौरियाणा के पास एक कार अचानक अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरे खड्ड में जा गिरी जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार बच्चों और दो महिलाओं की मौके पर मृत्यु हो गयी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में चार व्यक्ति घायल भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे के समय उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले परिवार के 10 लोग एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिये उत्तरकाशी जा रहे थे।
- Advertisement -