- Advertisement -
कैथल। हरियाणा के कैथल शहर में एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां जयपुर अस्पताल के सर्जन ने जींद निवासी एक मरीज के पेट का सफल ऑपरेशन (Successful operation) करते हुए उसकी आंतों से एक 6 फीट 3 इंच का जिंदा कीड़ा निकाला है। इस कीड़े का वैज्ञानिक नाम टिनिया सोलियम है। चिकित्सक का दावा है कि उत्तर भारत में किसी मरीज के पेट से निकाले जाने वाला यह सबसे बड़ा कीड़ा है। इससे पहले इतना बड़ा किसी मरीज के पेट में होने बारे उसने न तो सुना और न ही देखा है।
एक रिपोर्ट अनुसार विश्व के मेडिकल इतिहास (Medical history) में एक मरीज के पेट से 82 फीट तक लंबा कीड़ा निकाला हुआ है। डॉ देवेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि मरीज को पिछले 15 दिन से बुखार और पेट दर्द था और उसने जींद में चिकित्सकों को भी अल्ट्रासाउंट रिपोर्ट एवं एक्सरे दिखाए। वहां चिकित्सकों ने इलाज करने के बाद उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया, जिसके बाद मरीज बहुत पेट दर्द होने के चलते जयपुर अस्पताल में रात्रि 9.30 बजे दाखिल किया गया।
मरीज की आंते फट गई थीं. इसके बाद रात 11.30 बजे ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन (Operation) के दौरान पाया कि मरीज की छोटी आंत फटी हुई थी और उससे 6 फीट 3 इंच का कीड़ा निकाला गया। सर्जन डॉ. डीएस पंवार ने बताया कि यह कीड़ा अधपके सुअर का मांस खाने एवं बिना धोये सब्जियां खाने से बनता है और यह कीड़ा 25 साल तक व्यक्ति के पेट में रहता है। इसके बाद व्यक्ति को परेशानी आनी शुरू हो जाती है। इसके बाद यह कीड़ा दिमाग में मिर्गी के दौरे भी कर सकता है।
- Advertisement -