- Advertisement -
रविन्द्र चौधरी/इंदौरा। उपमंडल इंदौरा (indora) के अंतर्गत गांव मंडमझबाह में गुज्जरों को डेरे जलकर राख हो गए। हादसा देर रात हुआ है। आग लगने की इस घटना में मवेशियों सहित नकदी भी राख हो गई है। जब तक आग बुझाते तब तक मक्खन, काशिमदीन और भाई नामक 6 परिवारों के डेरे जल कर राख हो चुके थे । इसके अलावा काशिमदीन की दो भैंसे, दो गाएं और उसके भाई की एक गाय, दो बकरियां,बकरा और बछड़ा और मक्खन की गाय भी जल कर मर गई।
इतना ही नहीं इन परिवारों के गहने और लगभग 50 हजार की नगदी भी जल गई है। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय विधायक रीता धीमान (MLA Rita Dhiman), एसडीएम इंदौरा गौरव महाजन मौके पर पहुंचे। प्रशासन की ओर से 6 पीड़ित परिवारों को फौरी राहत के तौर पर 5000-5000 हजार रुपए रहने के लिए टेंट, तिरपाल ओर राशन दिया गया है। विधायक रीता धीमान ने अपनी ओर से पीड़ित परिवारों को 10-10 हजार की राशि सहायता के तौर पर दी है।
- Advertisement -