- Advertisement -
मंडी। 6 जैक राइफल्स (स्कर्दु) के भूतपूर्व सैनिकों का पुर्नमिलन समारोह इस बार बल्हघाटी के होटल बी फॉर यू में आयोजित किया गया। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश, पंजाब और जम्मू कश्मीर से आए 6 जैक राइफल्स (स्कर्दु) के भूतपूर्व सैनिकों ने भाग लिया। दो दिवसीय पुर्नमिलन समारोह की अध्यक्षता कर्नल केके चंदेल ने की। तीनों राज्यों से आए भूतपूर्व सैनिकों ने इस दो दिवसीय पुर्नमिलन समारोह ( Reunion ceremony) में पुरानी यादों को ताजा किया और एक-दूसरे का हालचाल जानने के साथ सुख-दुख को सांझा किया।
बता दें कि 6 जैक राइफल्स (स्कर्दु) के भूतपूर्व सैनिकों ने रिटायरमेंट के बाद भी एक-दूसरे के साथ पूरा संपर्क रखा हुआ है। इन तीन राज्यों के भूतपूर्व सैनिक वर्ष में एक बार पुर्नमिलन समारोह का आयोजन करके आपस में मिलते हैं और एक-दूसरे का हालचाल जानते हैं।
- Advertisement -