- Advertisement -
नई दिल्ली। सुप्रीप कोर्ट (Supreme Court) के जज जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया है कि कोर्ट के 6 जज H1N1 वायरस (स्वाइन फ्लू) से पीड़ित हैं। इसको लेकर सभी जजों ने मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एसए बोबडे़ से मुलाकात की। साथ ही उनसे जजों और स्टाफ के टीकाकरण के निर्देश देने की मांग की गई है। हालांकि, सभी जजों को यह संक्रमण एक साथ नहीं हुआ। जस्टिस चंद्रचूड़ ने वकीलों और कोर्ट के स्टाफ को सावधानी बरतने की सलाह दी। वहीं, जस्टिस संजीव खन्ना मास्क पहनकर सुनवाई करते दिखे। बकौल रिपोर्ट्स, जजों के बीमार पड़ने से संविधान पीठ के दो मामलों में सुनवाई प्रभावित हुई है।
उन्होंने कोर्ट में सभी लोगों को टीके लगवाने का सुझाव दिया है। एससीबीए ने ऐसे वकील/कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए सहायता के रूप में 10 लाख रुपए देने की पेशकश की है जो टीका नहीं लगवा सकते। एक टीके का खर्च 1200 रुपये है। बुधवार तक सुप्रीम कोर्ट में डिस्पेंसरी खोलने का निर्देश दिया गया है। इसी के साथ भारत सरकार ने जजों और वकीलों की मदद में एच1एन1 बीमारी से लड़ने के लिए टीका केंद्र शुरू करने का प्रस्ताव रखा है।
एच1एन1 वायरस इनफ्लुएंजा का संबंध सूअरों से होता है। इस वजह से इससे होने वाली बीमारी को स्वाइन फ्लू कहा जाता है। सूअरों से ये वायरस इंसानों में फैलता है। ये वायरस बड़ी तेजी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है।
- Advertisement -