-
Advertisement
Tamil Nadu में न्यूवेली थर्मल प्लांट के बॉयलर में धमाका, 6 की गई जान, 17 Injured
तमिलनाडु के कुड्डालोर जिले में न्यूवेली थर्मल प्लांट ( Neuveli Thermal Plant) के स्टेज-2 के एक बॉयलर में बड़ा धमाका ( blast) हुआ है। इस धमाके में 6 लोगों की मौत ( Death) हो गई जबकि 17 अन्य घायल( Injured) हो गए। सभी घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल( NLC Lignite Hospital) लेकर जाया गया है। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि इस प्लांट में कोयले से बिजली बनाई जाती है। प्लांट में फंसे हुए लोगों के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है। कुड्डालोर के एसपी एस श्री अभिनव ने बताया कि नेवेली पावर प्लांट के बॉयलर में हुए विस्फोट में छह लोगों की मौत हुई है और 17 लोग घायल हुए हैं।
ये भी पढ़ेः Tehran के मेडिकल क्लीनिक में भीषण धमाका, 19 लोगों की गई जान, कई घायल
ऑपरेशन में नहीं था बॉयलर
प्लांट के अधिकारियों ने बताया कि जिस बॉयलर में विस्फोट हुआ है, वह ऑपरेशन में नहीं था। उन्होंने कहा है कि मामले की जांच की जारी है, ताकि विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा सके। यह विस्फोट तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई से लगभग 180 किलोमीटर दूर कुड्डालोर में एनएलसी इंडिया लिमिटेड के एक पावर प्लांट में हुआ। पावर प्लांट के एक अधिकारी ने कहा कि बॉयलर चालू नहीं था वे घटना की जांच कर रहे हैं। दो महीने में पावर प्लांट में यह दूसरा विस्फोट है। इससे पहले मई को हुए एक बॉयलर विस्फोट में आठ श्रमिक जल गए थे, इन श्रमिकों में नियमित और संविदा कर्मचारी, दोनों शामिल थे। कंपनी 3,940 मेगावाट बिजली पैदा करती है जबकि जिस प्लांट में विस्फोट हुआ, उसमें 1,470 मेगावट का उत्पादन होता था।