- Advertisement -
पानीपत। हरियाणा के पानीपत (Panipat) से एक दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के गांव राणा माजरा में पति-पत्नी (Husband-Wife) के बीच हुआ झगड़ा मासूम बच्ची के जीवन पर भारी पड़ गया। दरअसल पति-पत्नी के बीच हो रहे इस झगड़े के दौरान 6 माह की मासूम बच्ची फर्श पर गिर पड़ी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत (Death) हो गई। मामले का पता लगने पर पुलिस (Police) ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। महिला रूकसाना पत्नी तैयब निवासी सहारनपुर यूपी ने पुलिस के पास दी गई शिकायत में बताया है कि गांव राणा माजरा में आयोजित जलसा में शामिल होने के लिए वे अपने भांजे बिलाल के घर आए थे।
उन्होंने आगे बताया कि वहां बिलाल और उनकी पत्नी आसमीन का आपस में दहेज को लेकर विवाद चला हुआ था। विवाद के दौरान बिलाल की सास संजीदा और बिलाल की पत्नी आसमीन 6 माह की लड़की अकशा को लेकर जब घर से चलने लगे। तभी पति-पत्नी में बच्ची को ले जाने को लेकर कहासुनी व छीनाझपटी हो गई। तभी बिलाल की सास संजीदा ने अपनी लड़की आसमीन से बच्ची अकशा को लेकर बिलाल की तरफ फेंक दिया जिससे मासूम बच्ची अकशा फर्श पर गिर गई। फर्श पर गिरने से 6 माह की अकशा गंभीर रूप से घायल हो गई। अकशा को उठाकर गांव में डाक्टरों के पास ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर घायल अकशा को पानीपत अस्पताल के लिए रेफर किया गया जहां रास्ते में ही मासूम अकशा ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने धारा 304, 34 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
- Advertisement -