- Advertisement -
शिमला। आल इंडिया कांग्रेस कमेटी (All India Congress Committee) की अप्रूवल के बाद हिमाचल में कांग्रेस के 6 और ब्लॉक में अध्यक्षों (6 more block Congress presidents) की तैनाती कर दी गई है। आज जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने नई सूची जारी की है उसमें कुल्लू की कमान पूर्ण चंद के दी गई है।
इसके अलावा बंजार से दुष्यंत ठाकुर, बिलासपुर के नैना देवी ब्लॉक से अमरजीत सिंह बंगा, दून से दया राम, सिरमौर के पच्छाद बेली राम शर्मा और जिला शिमला के चौपाल सुरेन्द्र मोहन मेहता को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है। इससे पहले 11 ब्लॉक में अध्यक्षों की तैनाती की गई थी और 25 जनवरी को 36 ब्लॉक में अध्यक्ष तैनात किए गए थे।
- Advertisement -