- Advertisement -
नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत समेत कई बड़े RSS नेताओं ने ट्विटर (Twitter) पर एंट्री ले ली है। मोहन भागवत के ट्विटर अकाउंट का नाम @DrMohanBhagwat है। मोहन के अलावा सह-सरकार्यवाह सुरेश सोनी, कृष्ण गोपाल, अरुण कुमार, अनिरुद्ध देशपांडे ने भी ट्विटर पर अकाउंट (Account) बनाए हैं।
मोहन भागवत ने सोमवार सुबह ही ट्विटर कर एंट्री की है। मोहन भागवत सिर्फ RSS का ट्विटर हैंडल ही फॉलो कर रहे हैं। इसी अकाउंट से पहले उनके बयानों को शेयर किया जाता था। अभी तक मनोज भागवत और अन्य नेताओं ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से कोई भी ट्वीट (Tweets) नहीं किया है। हालांकि डॉ मोहन भागवत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मई महीने में ही आ गए थे, लेकिन RSS ने इस बारे में औपचारिक अपडेट सोमवार को ही जारी किया है। बता दें, ट्विटर पर RSS के आधिकारिक अकाउंट पर 13 लाख से ज़्यादा फॉलोअर हैं। पहले इसी अकाउंट पर सभी नेताओं के बयानों और अपडेट्स शेयर किया जाता था।
- Advertisement -