- Advertisement -
नई दिल्ली। कानपुर के मंधना में छह दुकानें भीषण आग (fire) लगने से राख हो गईं। बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट (Short circuit) के कारण लगी है। इस अग्निकांड में करीब डेढ़ से दो करोड़ रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5 बजे अचानक आग की लपटें देख मंधना चौराहे से गुजर रहे लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते हार्डवेयर, जनरल स्टोर, इलेक्ट्रॉनिक समेत 6 दुकानें आग की चपेट में आ गईं।
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे दुकानदारों ने मंधना पुलिस और फायर ब्रिगेड (fire brigade) को घटना की सूचना दी। जानकारी मिलने के करीब डेढ़ घंटे बाद शिवराजपुर की मिनी फायर गाड़ी मौके पर पहुंची जिसे देखकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। लोग बड़ी गाड़ी बुलाने के लिए हल्ला करने लगे। मौके पर पहुंचे बिठूर थाना प्रभारी विनोद कुमार सिंह के कई बार फोन करने के बाद करीब सात बजे फायर ब्रिगेड की पहली गाड़ी पहुंची। तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। इसके बाद करीब 8 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
करीब साढ़े नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग से अन्नू मोटवानी और गुड्डन त्रिवेदी की इलेक्ट्रॉनिक की दुकान, अशोक मोटवानी का जर्नरल स्टोर, मीठाराम की हार्डवेयर, हरिश्चंद्र दीक्षित की हार्डवेयर, देवा मोटवानी की बेक्री की दुकानें आग से जलकर खाक हो गईं। प्रशासन मौके पर है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
- Advertisement -