Breaking News
झूठ बोल रहे हैं जयराम , पीएम मोदी अपनी गारंटियों भूल कांग्रेस के पीछे पड़े हैं हड़ताल खत्म कर स्कूलों में सेवाएं दें वोकेशनल शिक्षक- रोहित ठाकुर का आग्रह एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में भरे जाएंगे मैनेज़र के पद, इंटरव्यू 8 को देहरा में सीएम ऑफिस खोलने से पहले सीएम सुक्खू व कमलेश ठाकुर ने लिया मां ज्वाला का आशीर्वाद हाईकोर्ट में पुलिस का जवाबः पूर्व डीजीपी सहित 10 अफसरों पर नहीं बनता केस पैराग्लाइडिंग वर्ल्ड कप: आदि हिमानी चामुंडा की पहाड़ियों में फंसे पोलैंड के पायलट को सुरक्षित बचाया सीएम सुक्खू ने मंत्रियों व अधिकारियों संग की बैठक, बजट के लिए कार्ययोजना भेजने के लिए दिए दिशा-निर्देश मंडी सदर के इन आंगनबाड़ी केंद्रों में खाली पदों के लिए मांगे आवेदन , डिटेल यहां पर वोकेशनल शिक्षकों का शिमला में प्रदर्शन, बोले- सरकार के आदेशों के बाद भी नहीं मिला एरियर
  • Advertisement
yuvan

उपलब्धि: बिलासपुर के 6 वर्षीय युवान ने माउंट एवरेस्ट बेस कैंप पर फहराया तिरंगा

/ HP-1 / Apr 25 2024/6 months ago

बिलासपुर। मां बाप का सही मार्ग दर्शन मिले तो बड़े से बड़ा मुकाम जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता उसे भी पूरी शिद्दत और मेहनत के साथ हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है जुखाला के 6 वर्षीय युवान (Yuvan) ने। इस छोटे से बच्चे ने वो कर दिखाया है जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता। शायद ही अभी तक इतनी कम उम्र के बच्चे ने यह मुकाम हासिल किया हो। यह सब युवान ने अपने मां बाप के मार्गदर्शन में किया है और इतनी छोटी उम्र में बिना आराम किए 6 माह की कड़ी ट्रेनिंग की। जिसके बाद युवान चंद्र ने दुनिया के सबसे ऊंचे बेस कैंप माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) को फतह कर वहां तिरंगा (Tiranga) फहराया। यह बेस कैंप दुनिया का सबसे ऊंचा बेस कैंप (Base Camp) है जिसकी ऊंचाई 17,598 फीट है और यहां का तापमान माइनस 15 डिग्री है और यहां पर ऑक्सीजन की भी कमी है जो इस ट्रैकिंग को काफी मुश्किल बना देती है।

yuvan
yuvan

देश का नाम किया रोशन

इसी वजह से सभी यहाँ पर ट्रैकिंग ( Trekking ) नहीं करते परंतु 6 वर्षीय युवान चंद्र ने अपने मां बाप के साथ इस ट्रैकिंग को सफलतापूर्वक पूरा कर देश का नाम रोशन कर दिया है। इस नन्हे बच्चे द्वारा की गई इस ट्रैकिंग को लेकर पूरी दावीं घाटी में ख़ुशी की लहर है। युवान ने यह यात्रा अपने पिता सुभाष चंद्र और मां दिव्या भारती के साथ की। इस बारे में जानकारी देते हुए युवान के पिता सुभाष चंद्र ने बताया कि उन्होंने अपने परिवार के साथ काठमांडू से माउंटेन फ्लाइट ली और लुक्ला एयरपोर्ट से यह ट्रैकिंग शुरू हुई।

यह भी पढ़े:कांग्रेस की टिकटों पर मंथन, सीएम सुक्खू -राजीव शुक्ला ने की लंबी मीटिंग

ट्रेकिंग के लिए बेटे को हार्ड ट्रेनिंग करवाई

यह ट्रैकिंग 8 अप्रैल को शुरू हुई और 11 दिन बाद 135 किलोमीटर की यात्रा करने के बाद यह यात्रा खत्म हुई। सुभाष चंद्र पिछले आठ वर्षों से दुबई में रह रहे है और वहां निजी कंपनी में मेडिकल इंजीनियरिंग में सीनियर इंजीनियर के पद पर तैनात है। उनका बेटा युवान भी उनके साथ अबू धाबी दुबई में रहता है तथा वह पहली कक्षा (Class First) में शिक्षा प्राप्त कर रहा है। सुभाष ने बताया कि इस  ट्रैकिंग   के लिए अपने बेटे को 6 महीने की बिना आराम दिए हार्ड ट्रेनिंग करवाई जिसके बाद यह  ट्रैकिंग की गई। इस ट्रेनिंग के बाद युवान ने बिना किसी तकलीफ के इस  ट्रैकिंग  को पूरा किया।

yuvan
yuvan

पूरे क्षेत्र में युवान की हो रही सराहना

उन्होंने बताया कि उन्होंने युवान को 6 महीने में उन्होंने तैराकी, मार्शल आर्ट तथा दौड़ने की ट्रेनिंग करवाई। अब युवान अच्छे ट्रैकर के साथ साथ अच्छा तैराक, अच्छा धावक तथा मार्शल आर्ट का माहिर भी बन रहा है। सुभाष चंद्र (Subhash Chandra) के घर जुखाला क्षेत्र के सायर मुगरानी में है और युवान के दादा सुंदर राम, दादी और बाकी परिवार यहीं रहता है। युवान भी अपनी स्कूल की छुट्टियों में साल में दो माह के लिए यहां आता है और परिवार के साथ रहता है। युवान की इस उपलब्धि से क्षेत्र में ख़ुशी की लहर है और युवान की जमकर पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।

-सुभाष

हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group

Advertisement

अभी नौकरी पाओ

Please publish modules in offcanvas position.