- Advertisement -
सुंदरनगर। भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) निगम के बिल्डिंग कांट्रेक्टर्स बीएसएनएल अधिकारियों (BSNL Officials) के रवैये से काफी खफा हैं। हिमाचल के कांट्रेक्टर्स ( contractors) ने दस माह से लटके 60 करोड़ का भुगतान न करने पर रोष जताया है। बीएसएनएल बिल्डिंग कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन (BSNL Building Contractors Association) प्रदेश के अध्यक्ष केशव नायक ने कहा कि हिमाचल के कांट्रेक्टर्स के 60 करोड़ की रकम डूबने की कगार पहुंच गई। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल के अधिकारियों की वजह से न केवल ठेकेदार बल्कि प्रदेश सरकार के कई निर्माण कार्य रूक गए हैं, जबकि भुगतान न होने पर अब ठेकेदारों ने भी काम रोक दिए हैं।
उन्होंने कहा कि इतना सब होने के बावजूद प्रदेश की अफसरशाही सरकार को समस्या के प्रति अवगत नहीं करवा पाई, जबकि सीएम की व्यस्तता की वजह से बीएसएनएल बिल्डिंग कांट्रेक्टर्स एसोसिएशन को मिलने का समय नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने का कि भुगतान की मांग को लेकर जल्द ही एक प्रनिधिमंडल सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) से मिलेगा और प्रदेश सरकार के हिमाचल के कांट्रेक्टर्स के 60 करोड़ के भुगतान करवाने के लिए मांग करेगा।
प्रदेश में सरकार का 150 करोड़ भी खतरे में हिमाचल सरकार ने 600 करोड़ रुपए की राशि का बीएसएनएल निगम को काम दिया है। इस रकम का प्रदेश में एक पैसा अभी तक व्यय नहीं किया गया है। निगम ने हिमाचल सरकार से मिले 150 करोड़ का भी कोई हिसाब नहीं दिया है। भवन निर्माण के बावजूद भुगतान नहीं करने से प्रदेश के कांट्रेक्टर्स को एक पैसा नहीं दिया। बीएसएनएल के मुख्य अभियंता ने प्रदेश के कांट्रेक्टर्स को भी जल्द पेमेंट का भरोसा दिया, लेकिन निगम के हिमाचल के अधिकारियों ने इस दिशा में दस माह में कोई कार्रवाई नहीं की है।
- Advertisement -