- Advertisement -
सोलन। कंडाघाट थाना के अंतर्गत कंडाघाट-चायल चौक मार्ग पर स्थित शराब के ठेके से 60 हजार रुपए की लूट का मामला सामने आया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार कंडाघाट-चायल चौक मार्ग पर स्थित एक शराब के ठेके से 4 अज्ञात लुटेरे 60 हजार की नगदी उड़ा कर ले गए। बताया जा रहा है कि यह घटना देर रात को हुई है। रात के अंधेरे में एक गाड़ी में 4 अज्ञात लोग आए और शराब के ठेके का दरवाजा तोड़ कर वहां अंदर मौजूद लोगों को डरा धमका कर 60 हजार रुपए नकदी पर हाथ साफ कर गए।
बाद में शराब के ठेके में काम करने वालों ने इस लूट की सूचना कंडाघाट पुलिस थाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला दर्ज कर स्थिति का जायजा लिया। फ़िलहाल सभी आरोपी फरार है।
उधर एसपी सोलन मोहित चावला ने मामले पुष्टि करते हुए बताया कि चार में से एक आरोपी की पहचान कर ली गई है। सभी आरोपी की तलाश जारी है। इस संबंध में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
- Advertisement -