-
Advertisement
कलयुगी दादा ने रिश्तों को किया तार-तार, चार माह तक अपनी ही पोती से करता रहा दुष्कर्म
शिमला। चौपाल उपमंडल रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है। यहां 60 वर्षीय कलयुगी दादा ने अपनी नौ साल की पोती के साथ दुष्कर्म (Rape) किया। दादा (Grandfather) चार महीने तक बच्ची को डरा धमका कर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। बच्ची ने जब मां-बाप को ये बात बताई तो उनके होश उड़ गए। सच पता लगने के बाद मां बच्ची को लेकर सिविल अस्पताल चौपाल ले गई और वहां के चिकित्सा अधिकारी के सामने मामले का खुलासा किया।
यह भी पढ़ें:- Breaking: पीटीए पैरा और पैट का इंतजार खत्म, नियमितीकरण का रास्ता साफ-Cabinet में लगी मुहर
इसके बाद इस घटना को पुलिस के संज्ञान में लाया गया। चौपाल पुलिस (Chopal Police) ने गुरुवार को आईपीसी की धारा 376, 506 व पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ये नेपाली मूल का परिवार बताया जा रहा है। फ़िलहाल पुलिस मामले की जाच में जुट गई है। डीएसपी वरुण पटियाल ने मामले की पुष्टि की है।