- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) पुलिस के डीजीपी एसआर मरड़ी (DGP SR Mardi)ने कहा कि हिमाचल के लोग समझदार हैं और वह इस कठिन घड़ी को समझेंगे। पुलिस व प्रशासन का सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्फ्यू के दौरान मामला दर्ज नहीं करना चाहती है। लेकिन फिर भी कर्फ्यू की पालना ना करने पर अभी तक 61 मामले दर्ज किए हैं और 100 के आसपास लोगों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल वासी असली हीरो हैं, जोकि अपने, अपनी फेमिली और देश के हित के लिए आदेशों को मान रहे हैं। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि कर्फ्यू (Curfew) में ढील के दौरान घर से एक आदमी ही राशन आदि लेने जाए। कर्फ्यू में रोज तीन घंटे ढील दी जाएगी। सभी जिला में डीसी अपने हिसाब से समय देंगे। उन्होंने दुकानदारों से आग्रह किया कि सैनिटाइजर रखें। ग्राहक भी हो सके तो मास्क पहनें।
डीजीपी ने कहा कि होम डिलीवरी के सिस्टम पर भी काम हो रहा है। कई लोग सामने आएं, जोकि होम डिलीवरी करना चाहते हैं। लोगों को घर पर ही जरूरी सामान उपलब्ध हो जाएगा। वरिष्ठ नागरिक भी होम डिलीवरी की सुविधा का प्रयोग करें। वहीं कंट्रोल रूम से भी वरिष्ठ नागरिकों को फोन कर उनकी जरूरतों के बारे पूछा जा रहा है। दवाइयां, राशव व दूध आदि घर पर पहुंचाने के प्रयास होंगे।
- Advertisement -