-
Advertisement
कोरोना महामारी के बीच Shillai में फैला डायरिया, 61 लोग चपेट में आए
शिलाई। सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल की ग्राम पंचायत बाली कोटी के गांव मोहराड़ में डायरिया (Diarrhea) फैलने से करीब 61 लोग इसकी चपेट में आ गए हैं। करीब आधा दर्जन लोग जब उल्टी और दस्त से पीड़ित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिलाई पहुंचे तो विभाग हरकत में आया और चिकित्सकों का एक दल गांव पहुंचा। चिकित्सकों की टीम ने लोगों को ओआरएस (ORS) व जल शोधक दवा दवाओं के अलावा जल शोधक दिए। इसके साथ ही एक कैंप भी लगाया, जिसमें लोगों को जागरूक किया गया। बता दें कि गांव में उल्टी और दस्त की चपेट में आने की सूचना ग्रामीणों ने स्वास्थ्य खंड अधिकारी शिलाई को दी। जिसके बाद खंड चिकित्सा अधिकारी शिलाई (Shillai) ने चिकित्सकों का एक दल गांव भेजकर दवा आदि वितरित की।
यह भी पढ़ें: Kangra में तीन साल की मासूम सहित चार पॉजिटिव, हमीरपुर व सोलन में तीन केस
स्वास्थ्य विभाग शिलाई के चिकित्सा प्रभारी डॉ. मंजीत सिंह के नेतृत्व में चिकित्सकों का एक दल गांव मोहराड़ भेजा। वहां जाकर स्थिति का जायजा लिया। दौरे के दौरान टीम ने पाया कि करीब छोटे.बड़े 61 लोग उल्टी और दस्त की चपेट में आए हैं। मौके पर पहुंचे चिकित्सकों के दल ने जलशक्ति विभाग की मदद से पेयजल टैंक की सफाई करवाई। साथ ही पानी (Water) के नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। उधर, खंड चिकित्सा अधिकारी शिलाई डॉण् निसार अहमद ने बताया कि स्थिति नियंत्रण में है। किसी भी रोगी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ी। समय रहते गांव में जरूरी दवाए ओआरएस व जल शोधक दवा वितरित कर दी गई है। ग्रामीणों को साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने की हिदायत दी गई है। यदि किसी को दोबारा उल्टी दस्त की शिकायत होती है तो उसे तुरंत अस्पताल आने की सलाह दी गई है।