-
Advertisement
हिमाचल के ऊना में बेकाबू हुई लंपी स्किन डिजीज, 24 घंटे में 612 पशु संक्रमित; 27 की मौत
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Skin Disease) के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। जिला ऊना (Una) में हालात बेकाबू होने लगे हैं, हालत यह है कि पिछले 15 दिनों में जिला भर में हजारों गाय इस बीमारी की चपेट में आ चुकी है। जबकिए कुल मिलाकर 88 गाय मौत के मुंह में भी जा चुकी है।
बीमारी को लेकर पिछले 24 घंटे का आंकड़ा बेहद डरावना है जिसमें 612 के करीब गाय (Cow) इस बीमारी की चपेट में आई है, जबकि 27 ने दम तोड़ दिया है। कुल आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो अभी तक जिला भर में करीब 3500 मवेशी इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं।
यह भी पढ़ें:लंपी वायरस हुआ प्रचंड, अब तक निगल गया 119 पशु
बीमारी की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) की तरफ से रैपिड रिस्पांस टीम (Rapid Response Team) का गठन किया गया है और यह टीम जिला भर में प्रत्येक गौशाला और पशुपालकों के घर तक पहुंचकर मवेशियों का इलाज कर रही है। पशुओं के टीकाकरण के साथ-साथ फागिंग के जरिए भी मक्खी मच्छर और ऐसे संक्रमण को एक से दूसरे जानवर तक जाने वाले कीटाणुओं का खात्मा किया जा रहा है।
पशुपालन विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम के इंचार्ज डॉ. आरके भट्टी की अगुवाई में तमाम पशु चिकित्सक और फार्मासिस्ट इस बीमारी की रोकथाम के लिए प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक यह बीमारी केवल मात्र गाय में ही देखने को मिल रही थी, लेकिन जिला में करीब 5 से 6 भैंसो में भी इस बीमारी के लक्षण देखे जाने की सूचना मिली हैए जिसको लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्कता बरत रहा है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group