- Advertisement -
कुल्लू। जिला की गड़सा घाटी के हुरला में जहरीला घास खाने से 62 भेड़-बकरियों की मौत हो गई, जबकि 20 का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) की टीम ने मौके पर पहुंच कर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम कर विसरा रिपोर्ट के लिए सैंपल लिए। इस सैंपल के बाद भेड़ बकरियों की मौत की पुख्ता जानकारी मिलेगी। इस मामले में राजस्व विभाग (Revenue Department) की टीम ने मौके पर पहुंचा कर नुकसान के रिपोर्ट तैयार कर एसडीएम कुल्लू अनुराग शर्मा (SDM Kullu Anurag Sharma) को भेजी है, जिससे फत्ते चंद को सरकार प्रशासन की तरफ से नियम अनुसार उचित मुआवजा मिलेगा।
पशुपालन विभाग उप निदेशक कुल्लू संजीव नड्डा ने स्वयं मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। विशेषज्ञ की टीम भी मौके पर पहुंची। घायल भेड़ बकरियों का उपचार चल रहा है। उप निदेशक संजीव नड्डा ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम की है और रात को उन्होंने स्वयं मौके का दौरा किया है और विशेषज्ञ डॉक्टर उपचार करने में जुटे हुए हैं।
अब तक विभागीय जांच में पता चला है कि भेड़-बकरियों की मौत जहरीला घास खाने से हुई है। भेड़ बकरियां कुल्लू जिला के बड़ाग्रां निवासी दो भेड़ पालकों की हैं, जिसमें एक फतेह सिंह और एक अन्य व्यक्ति है। विभाग इस घटना पर पूरी निगरानी रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि बसंत ऋतु में कुछ क्षेत्र हैं, जहां पर जहरीला घास उगता है, जिससे इससे पहले भी 5, 6 वर्ष पूर्व इस क्षेत्र में पशुपालकों की भेड़ बकरियों को नुकसान हुआ है।
- Advertisement -