- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड का 10th व SOS जमा दो कक्षा का परिणाम घोषित हो गया है। 10th का परीक्षा परिणाम 63.39 % रहा है। इस बार 10th की मैरिट में मंडी जिले ने बाजी मारी है। मंडी जिले की दो छात्राएं मैरिट में पहले स्थान पर रहीं हैं।
10th में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करसोग की प्रितांजलि सेन व सरस्वती विद्या मंदिर चुराग की अनविक्षा ने पहला स्थान हासिल किया है। दूसरे स्थान पर न्यू इरा स्कूल ऑफ साइंस छतरी की सोनम व सन शाइन पब्लिक स्कूल पदम नगर रामपुर बुशहर के राहुल कुमार रहे हैं।
हिम सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं की निहारिका शर्मा, सीनियर सेकेंडरी स्कूल बगढार चंबा की वंशिता, अराधना पब्लिक स्कूल रोहडू की श्रेया व करियर अकादमी नाहन की रिधिमा ने तीसरा स्थान हासिल किया है। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष राजीव शंकर ने बताया कि 10th class में कुल 109678 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे, जिनमें 68946 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। साथ ही 15214 परीक्षार्थी कंपार्टमेंट घोषित किए गए हैं।
Download Merit List 10th Class
Download ANNUAL RESULT CLASS MATRIC MARCH-2018
- Advertisement -