- Advertisement -
नई दिल्ली। दुनिया भर से रोजाना कई सारे अजीबोगरीब मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामले में दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तलाशी के दौरान एक महिला के अंडरगार्मेंट्स में से लाखों की चीज बरामद की गई। दरअसल इस महिला ने अपने अंडरगार्मेंट्स में 64 लाख रुपए का सोना छिपा रखा था।
बताया गया कि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने फरहत उन्नीसा नाम की एक औरत को 2 किलोग्राम से अधिक सोने संग गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक ये महिला दुबई से आने वाली जेट एयरवेज की फ्लाइट से उतरी थी एवं ये हैदराबाद में निवास करती है।
21-22 अगस्त को देर रात एयरपोर्ट अधिकारियों को जब उस पर शक हुआ तो उन्होंने उसे रोककर तलाशी ली तो उसके अंतर्वस्त्र से 2 किलोग्राम से भी अधिक सोना बरामद किया। एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने कहा कि औरत की जब जांच की गई तो उसके पास से 2 किलो 160 ग्राम सोना बरामद किया तथा ये सोना उसने अपने अंतर्वस्त्र में छुपाकर रखा हुआ था।
- Advertisement -