-
Advertisement
#Corona _ In October: हिमाचल में इस माह क्या रही स्थिति, कितनों ने तोड़ा दम- पढ़ें यह रिपोर्ट
शिमला। हिमाचल में अक्टूबर माह भी कोरोना (#Corona) का रोना जारी रहा। अक्टूबर माह में अब तक 6594 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, नए मामलों से ठीक होने वालों का आंकड़ा अधिक है, जोकि राहत की बात है। साथ ही एक्टिव केसों में भी कमी आई है। इस माह अब तक 7209 पॉजिटिव लोग कोरोना से जंग जीते हैं। इस माह 119 लोगों की मृत्यु हुई है। एक अक्टूबर को 15219 मामले थे और 11588 लोग ठीक हुए थे। मौत का आंकड़ा 190 था। आज अब तक कुल मामले 21813 पहुंच गए हैं। अभी 2678 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 18797 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। पहली अक्टूबर को एक्टिव केस 3416 थे। कोरोना डेथ का आंकड़ा 309 है। हिमाचल में रिकवरी रेट (Recovery Rate) 86.16 फीसदी के करीब है।
यह भी पढ़ें: #HP_ Corona Update: आज कितने मामले और कितने ठीक, कहां पहुंचा मौत का आंकड़ा- जानिए
हिमाचल में आज अब तक कोरोना के 15 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 226 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। मंडी (Mandi) और सोलन (Solan) में एक-एक कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। हमीरपुर में सात, बिलासपुर में चार, शिमला (Shimla) में तीन और किन्नौर में एक मामला आया है। मंडी के 118, शिमला के 35, किन्नौर के 22, सिरमौर के 16, बिलासपुर के 13, चंबा के 12, हमीरपुर के सात, ऊना के दो व लाहुल स्पीति का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है।
यह भी पढ़ें: AIIMS निदेशक की चेतावनी: तेज हो गई है Corona की दूसरी लहर, जरूरी हो तभी बाहर निकलें
किस जिला में अब तक कितनों की गई जान, कितने हुए ठीक
कांगड़ा और शिमला में 65-65 कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है। मंडी में 39, सोलन में 37, कुल्लू में 27, सिरमौर में 18, चंबा (Chamba) व ऊना (Una) में 15-15,हमीरपुर में 14, बिलासपुर में 8, किन्नौर में पांच व लाहुल स्पीति में एक की जान गई है। सोलन के 3290, कांगड़ा के 2735, बिलासपुर के 1155, चंबा के 1053, हमीरपुर के 1039, कुल्लू के 1035, मंडी के 2405, शिमला के 1947, सिरमौर (Sirmaur) के 2151, ऊना के 1433, लाहुल स्पीति के 298 व किन्नौर के 256 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona से दो की Death,मेडिकल कॉलेज नेरचौक में तोड़ा दम
एक्टिव केस व कुल मामले
सोलन में 3609 कुल मामले, 282 एक्टिव केस, कांगड़ा (Kangra) में कुल मामले 3044, 244 एक्टिव केस, बिलासपुर में 1272 कुल मामले, 109 एक्टिव केस, चंबा में 1141 कुल मामले, 64 एक्टिव केस, हमीरपुर में 1227 कुल मामले, 174 एक्टिव केस, कुल्लू (Kullu) में 1507 कुल मामले, 443 एक्टिव केस, मंडी में 2965 कुल मामले, 521 एक्टिव केस, शिमला में 2485 कुल मामले, 455 एक्टिव केस, सिरमौर में 2259 कुल मामले, 90 एक्टिव केस, ऊना में 1539 कुल मामले, 91 एक्टिव केस, किन्नौर में 383 कुल मामले, 122 एक्टिव केस व लाहुल स्पीति में 382 कुल मामले और 83 एक्टिव केस हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…