- Advertisement -
हमीरपुर। सेना में हवलदार एजुकेशन 2017 बैच के लिए 7 युवाओं का चयन कर लिया गया है। साक्षात्कार के बाद फाइनल परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। निदेश सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर ने बताया कि हवालदार ऐजुकेशन 2017 बैच के साक्षात्कार के बाद चयनित हुए अभ्यर्थियों का परिणाम घोषित कर दिया गया है।
इसमें प्रिंस पुत्र अमृत लाल रोल नबंर एएमबी/एचआईएस/एचएएम/एचईएस/300417/80140, मनजीत सिंह ठाकुर पुत्र मान सिंह एएमबी/एचआईएस/एचएएम/एचईएस/300417/80123, नीतिन कुमार पुत्र गुलमेल सिंह रोल नम्बरएएमबी/एचआईएस/एचएएम/एचईएस/300417/84099, सोम नाथ पुत्र मदन लाल एएमबी/एचआईएस/एचएएम/एचईएस/300417/84093,विशाल पटियाल पुत्र सुरेश कुमार रोल नबंर एएमबी/एचआईएस/एचएएम/एचईएस/300417/84115, दीपक कुमार पुत्र जोगिन्द्र सिंह रोल नबंर एएमबी/एचआईएस/एचएएम/एचईएस/300417/84144 तथा विशाल शर्मा पुत्र कुलदीप चंद रोल नबंर एएमबी/एचआईएस/एचएएम/एचईएस/300417/84182 को चयनित किया गया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त चयनित उम्मीदवार 5 अगस्त, 2017 को या इससे पहले एईसी ट्रेनिंग कॉलेज एवं सेंटर पंचमढ़ी में रिपोर्ट करें।
- Advertisement -