- Advertisement -
लाहौर। पाकिस्तान के लाहौर में रहने वाले 7 फुट 6 इंच लंबे तेज़ गेंदबाज़ 21-वर्षीय मुदस्सिर गुज्जर दुनिया के सबसे लंबे क्रिकेटर बनना चाहते हैं। गुज्जर को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की टीम लाहौर कलंदर्स ने अपने डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल किया है। पिछले साल लाहौर कलंदर्स डेवलपमेंट एकेडमी में दाखिला लेने वाले मुदस्सिर की तस्वीर पत्रकार साज सादिक ने शेयर की। साज सादिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर उनकी हाइट 7 फीट 6 इंच बताई है। कुछ दूसरी मीडिया रिपोर्ट्स में उनका कद 7 फीट 4 इंच बताया गया है। ऐसे में उनकी हाइट को लेकर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।
7 foot 6" Mudassar Gujjar from Lahore who wears size 23.5 shoes and who hopes to play for Lahore Qalandars and Pakistan one day #Cricket pic.twitter.com/c0GClHptwy
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) October 8, 2020
बकौल मुदस्सिर, वह 23.5 नंबर का जूता पहनते हैं जिसे ऑर्डर देकर बनवाया जाता है। मुदस्सिर ने एक अंग्रेसजी समाचार पत्र से बातचीत में बताया कि मैं अपनी हाइट को ऊपर वाले की मेहरबानी मानता हूं। हालांकि, डॉक्टर इसे हार्मोनल प्रॉब्लम बताते हैं। इसकी वजह से मैं तेज भाग सकता हूं और आगे चलकर दुनिया का सबसे तेज गेंजबाज बन सकता हूं। मैंने 7 महीने पहले ट्रेनिंग शुरू की थी। महामारी की वजह से यह बीच में बंद हो गई थी। उम्मीद है कि एक दिन मैं इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाला दुनिया का सबसे लंबा बॉलर बनूंगा। प्राइमरी स्कूल में ही मेरा कद 6 फीट हो गया था। मैं कार नहीं चला पाता।
24 अक्टूबर 1999 को कराची (सिंध) में जन्मे मुदस्सिर 20 साल के हैं और कराची व्हाइट्स, लाहौर कलंदर व क्वैटा ग्लैडिएटर्स के लिए खेल चुके हैं। वो बाएं हाथ के मध्यमगति के तेज गेंदबाज हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अब तक खेले 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 65 विकेट, 35 लिस्ट ए मैचों में 42 विकेट और 10 टी20 मैचों में 9 विकेट लिए हैं।
- Advertisement -