- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने 7 एचपीएस अफसरों को इधर-उधर किया है। इनमें 2 एएसपी और 5 डीएसपी स्तर के अफसर शामिल हैं। सरकार द्वारा जारी आदेशों के तहत फर्स्ट आईआरबी बनगढ़ में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलवंत सिंह को शिमला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया गया है। विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो शिमला में तैनात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एलआर) वीरेंद्र कालिया को बद्दी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया गया है।
उधर, सरकार ने डीएसपी स्तर के 5 अफसर भी बदले हैं। इसके तहत फर्स्ट एचपीएप जुन्गा में तैनात डीएसपी दुश्यंत सरपाल को डीएसपी हैडक्वाटर शिमला लगाया गया है। शिमला से सीआईडी मंडी को ट्रांसफर किए गए रामलाल बसंल को अब फर्स्ट एचपीएपी जुन्गा में डीएसपी तैनात किया गया है। इस बीच, थर्ड आईआरबी एन पंडोह में तैनात डीएसपी राहुल शर्मा को बद्दी में डीएसपी लगाया गया है। सेकेंड आईआरबीएन सकोह में डीएसपी पद पर तैनात मनोज कुमार को डीएसपी पालमपुर तैनात किया है और पालमपुर के डीएसपी विकास धीमान को पांचवीं आईआरबीन बस्सी, बिलासपुर ट्रांसफर किया गया है। इस संबंध में सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी है।
- Advertisement -