- Advertisement -
रायबरेली। यहां पर हुए एक बड़े हादसे में बस व पिकप के बीच जोरदार टक्कर होने से 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। बताया गया कि हादसा इतना जोरदार था की पिकअप के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो अन्य लोगों ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक हादसे के शिकार हुए लोग ऊंचाहार क्षेत्र के ही रहने वाले हैं और पिकअप वाहन पर सवार होकर शनिवार को माता के दरबार में मुण्डन संस्कार करवाने के लिए गए हुए थे। तभी गलत दिशा से आ रही एक प्राइवेट बस ने उनकी पिकअप को टक्कर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार 12 घायलों का इलाज नगर के सीएचसी, 9 लोगों को एनटीपीसी और 10 घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जहां पर घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं मौके पर पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने मृतकों और घायलों के लिए मुआवजे की मांग की है।
- Advertisement -