- Advertisement -
कुल्लू। जिला के बंजार और पतलीकुहल (Banjar and Patlikulh) में दो अलग- अलग सड़क हादसों में 7 लोग घायल हो गए हैं। औट- लहुरी नेशनल हाइवे (National highway) में सोझा के पास एक इनोवा कार (एचपी 02 एम 8734) सड़क से गहरी खाई में गिर गई, जिसमें सवार 4 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को रेस्क्यू कर बंजार अस्पताल (Hospital) पहुंचाया गया है। जहां पर सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद कुल्लू क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया गया है।
घायलों की पहचान खेम चंद (36 वर्षीय), बलदेव (30 वर्षीय), सुख राम (40 वर्षीय), बंजार निवासी के रूप में हुई है। घायलों का क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में ईलाज चल रहा है। वहीं दूसरा मामला पतलीकुहल थाना के समीप हुआ है। जहां बीती रात एक मर्सिडिज कार (DL-8CAM-7909) दुर्घनाग्रस्त हो गई है। जिसमें ड्राइवर व मालिक राहुल, पीएसओ करण सिंह व उज्बेकिस्तान की विदेशी महिला कमिला सवार थी। हादसे में सभी को हल्की चोटे आई हैं। बता दें उन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया गया है। वहीं एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस link पर Click करें ….
- Advertisement -