-
Advertisement
नाहन मेडिकल कॉलेज में रैगिंग : MBBS के 7 छात्र निलंबित, जुर्माना भी भरना होगा
Ragging in Nahan Medical College:नाहन। डॉ. वाईएस परमार राजकीय मेडिकल कॉलेज नाहन (Dr. YS Parmar Government Medical College Nahan) में रैगिंग के मामले में कार्रवाई हुई है। एंटी रैगिंग जांच समिति ( Anti ragging inquiry committee) ने रैगिंग में संलिप्त 7 छात्रों को तीन महीने के लिए निलंबित किया है साथ ही प्रत्येक छात्र 75 हजार रुपए का जुर्माना भी भरना होगा। मेडिकल कॉलेज नाहन प्रधानाचार्य डॉ. राजीव तूली ने बताया कि एंटी रैगिंग जांच समिति को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई जिस पर संज्ञान लेते हुए समिति ने पाया कि 2023 बैच के एमबीबीएस सेकेंड ईयर (MBBS Second Year) के 7 छात्र 26 नवंबर, 2024 को अपने जूनियर्स की रैगिंग में शामिल थे। उन्होंने बताया कि जांच में पाया गया कि इन छात्रों ने अपने जूनियर्स के साथ अभद्र व्यवहार किया और उन्हें निजी आवास में ले जाकर लंबे समय तक खड़ा रखा।
तीन माह के लिए कॉलेज से निकाला
उनके साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया और उन्हें अप्राकृतिक दंड दिया। उन्हें कोई शारीरिक नुकसान (Physical Harm) नहीं पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जांच समिति द्वारा इन सभी छात्रों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए इनका तीन महीने की अवधि के लिए मेडिकल कॉलेज से निलंबन (Suspension from medical college) तथा सभी को एक वर्ष की अवधि के लिए क्षेत्रीय, राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी सांस्कृतिक खेल गतिविधियों में संस्थान का प्रतिनिधित्व करने से वंचित कर दिया गया है। इसके अलावा प्रति छात्र को 75 हजार रुपए का आर्थिक जुर्माना भी जमा करवाना होगा।
पहले भी आ चुका है मामला
जाहिर है इसी साल मार्च में मेडिकल कॉलेज नाहन में कुछ जूनियर छात्रों से रैगिंग (Ragging) करने के मामले में 9 छात्रों को 45 दिन के लिए निलंबित कर दिया था। ये छात्र निलंबित अवधि के दौरान कक्षाएं तक नहीं लगा पाए थे। इतना ही नहीं प्रबंधन ने सभी 9 छात्रों पर 50-50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया गया था।
एचके पंडित