- Advertisement -
नई दिल्ली। तेलंगाना (Telangana) से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बताया गया कि यहां पर एक 7-वर्षीय बच्ची छत पर खेलते हुए उससे सटे पड़ोसी (Neighbor) के बाथरूम (Bathroom) में गिरने के बाद 5 दिन तक पानी (Water) पीकर जीवित रही। दरअसल, बाथरूम की छत के खुले हिस्से में प्लास्टिक नेट लगी हुई थी जिससे उसे चोट नहीं आई। टूर से लौटे पड़ोसी को बच्ची बाथरूम के फर्श पर पड़ी मिली थी। टूर से गुरुवार को घर लौटने के बाद लड़की को बाथरूम में फंसा देख घर का मालिक हैरान रह गया।
घटना हैदराबाद से लगभग 160 किलोमीटर दूर तेलंगाना के नारायणपेट जिले के मखलट कस्बे की है। बताया गया कि पांच दिनों तक भोजन न करने और केवल बाथरूम में उपलब्ध पानी पर जीवित रहने के कारण, लड़की बहुत कमजोर हो गई थी और सदमे की स्थिति में थी। वहीं इस बात की किसी को भनक तक नहीं लगी। उसके माता-पिता और पुलिस बच्ची को लगातार ढूंढती रही। बेटी के गायब होने से परेशाना उसके माता-पिता थाने पहुंचे और बेटी के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। बच्ची के मिलने के बाद पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया है।
- Advertisement -