- Advertisement -
नई दिल्ली। साइबर सिक्योरिटी के साथ खिलवाड़ के बाद अब लगभग 70 करोड़ ईमेल आईडी और पासवर्ड हैक हो चुके हैं। यह ईमेल और पासवर्ड इंटरनेट पर प्लेन टेक्स्ट के रूप में पब्लिक कर दिए गए हैं। ऐस में हम आपको बताने जा रहे हैं आप किस तरह से पता लगा पाएंगे कि आपका अकाउंट इन हैक्ड अकॉउंटस में तो नहीं है।
यह भी पढ़ें- इन तरीकों को अपनाकर आप बचेंगे ऑनलाइन फ्रॉड से, पढ़ें पूरी खबर
ऑस्ट्रेलिया के एक साइबर सिक्योरिटी रिसर्चर ने दावा किया है। ये ईमेल आईडी और पासवर्ड 12 हजार अलग-अलग फाइल्स में स्टोर किए गए हैं। अगर आपकी आईडी का भी डेटा ब्रीच हुआ है तो आप https://haveibeenpwned.com/ पर जाकर चेक कर सकते हैं। चेक करने के लिए लिंक पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी एंटर करना है। अगर एंटर करते ही यहां Oh no — pwned! आए तो समझ लें कि आपकी ईमेल आईडी हैक हो चुकी है। इससे और नीचे जाने पर आप पता लगा पाएंगे कि और कौन से डेटा ब्रीच में आपकी ईमेल आईडी और पासवर्ड पब्लिक हुए हैं। अगर आपकी ईमेल आईडी पर Not pwned दिख रहा है तो आपकी आईडी सेफ है। अगर आपका अकाउंट हैक हो चुका है तो आप अपने ईमेल आईडी को सिक्योर कर लें। इसके लिए सबसे पहले अपना पासवर्ड बदलें। अपने नए पासवर्ड में स्पेशल कैरेक्टर्स का कॉम्बिनेशन रखें। टू स्टेप ऑथेन्टिकेशन ऑन कर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करें।
- Advertisement -