- Advertisement -
अमृतसर। पंजाब के अमृतसर में दशहरा के मौके पर हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 70 से अधिक लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक घायलों की स्थिति गंभीर है।अमृतसर में धोवी घाट के नजदीक जोड़ा फाटक के पास लोग रेलवे लाइन पर खड़े हो कर रावण दहन देख रहे थे। इसी दौरान अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई हावड़ा और जालंधर से अमृतसर को आ रही डीएमयू रेलगाड़ियां आ गई। जिसके चलते यह बड़ा हादसा घटित हो गया। रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार की रात अमृतसर में दुखद रेल दुर्घटना के कारण शनिवार को राज्य शोक घोषित कर दिया गया है। इसके मद्देनजर शनिवार को राज्य में सभी सरकारी कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे।सीएम ने रेल हादसे की राहत और पुनर्वास प्रयासों की निगरानी के लिए एक संकट प्रबंधन समूह की स्थापना की है। स्थिति का जायजा लेने और राहत कार्यों की समीक्षा करने के लिए यह टीम दुर्घटना स्थल पर पहुंची गई है। राज्य सरकार द्वारा राहत और पुनर्वास के प्रयास युद्ध स्तर पर किए जा रहे हैं। घायलों का अमृतसर के विभिन्न सरकारी और निजी अस्पतालों में आपातकालीन उपचार किया जा रहा है।
BSNL- 0183-2223171
BSNL- 0183-2564485
BSNL– 0183-2440024
BSNL- 0183-2402927
- Advertisement -