- Advertisement -
नई दिल्ली। फेसबुक और सोशल साइट्स पर बढ़ रहे क्राइम्स के चलते यूज़र्स अपना अकाउंट डीएक्टिवेट करने में देर नहीं लगाते, लेकिन अब फेसबुक छोड़ने के लिए यूजर्स के 70 हजार रुपए लगेंगे। एक रिसर्च के जरिए यह बात सामने आई है। रिसर्चर्स ने कुछ लोगों से छानवीन की है जिसके बाद फेसबुक ने इस राशि को तय किया है। आइये जानते हैं पूरा मामला है क्या??
दरअसल में इस रिसर्च में लोगों से पूछा गया कि अगर उन्हें अपने अकाउंट्स को एक दिन से लेकर एक साल तक के लिए बंद करना हो तो उसके लिए कितने पैसों का भुगतान करना होगा इसके लिए बोली भी लगाई गई।रिसर्चर्स ने पाया कि फेसबुक यूजर्स को अपने एकाउंट को एक साल के लिए छोड़ने के लिए करीब 1,000 डॉलर चाहिए होंगे।
फेसबुक के दुनिया भर में 2.2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। इसी संदर्भ में जब कॉलेज के बच्चों से पूछा गया तो उन्होंने भी एक दिन के लिए फेसबुक छोड़ने के लिए 4.17 डॉलर की बोली लगाई। इस बोली के हिसाब से एक साल का औसत 1,511 से 1,908 डॉलर रहा। वहीं जब यह डेटा शहर में 133 छात्रों और 138 वयस्कों से लिया गया तो छात्रों के ग्रुप ने सालाना 2,076 डॉलर और वयस्कों के समूह का औसत 1,139 डॉलर रहा। इस तरह से फिर से यह रिजल्ट 1,000 डॉलर सालाना रहा।
- Advertisement -