Home » देश-दुनिया » 72 साल की महिला-19 साल का युवक : शादी हुई तो Social Media पर छाया दोनों का अजब रिश्ता
72 साल की महिला-19 साल का युवक : शादी हुई तो Social Media पर छाया दोनों का अजब रिश्ता
Update: Thursday, April 26, 2018 @ 11:22 AM
किसी ने सच ही कहा है कि प्यार उम्र नहीं देखता यह दिल से दिल का रिश्ता होता है जो कभी भी कहीं भी और किसी से भी जुड़ सकता है। ऐसा ही कुछ रिश्ता है अल्मेडा एरेल और गैरी हार्डविक का।
America के टेनेसी राज्य के मैरीविले की रहने वाली अल्मेडा एरेल 72 साल की हैं और उनके पति गैरी हार्डविक सिर्फ 19 साल के हैं। जी हां, सही सुना आपने दोनों के बीच 53 साल का अंतर है लेकिन उम्र दोनों के प्यार के बीच बाधा नहीं बन पाई। दोनों की Marriage को दो साल हो चुके हैं लेकिन Social Media पर दोनों अब भी छाए हुए हैं।

अल्मेडा की मुलाकात एक बर्थडे पार्टी के दौरान गैरी से हुई थी। दो हफ्ते एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया था। हालांकि दोनों की उम्र काफी बड़ा अंतर है लेकिन अल्मेडा का कहना है कि उन्होंने कभी अपने पति को कम उम्र की महिला पर फिदा होते नहीं देखा है।
गैरी खुद को काफी मैच्योर बताते हैं। गैरी इससे पहले एक 77 साल की महिला के साथ थे, लेकिन रिलेशनशिप अच्छा नहीं रहा जिसके बाद उन्होंने अल्मेडा से शादी कर ली।