-
Advertisement
Goodnews: आधी रात को मंडी पहुंची Corona Vaccine की 7200 डोज
मंडी। लंबे इंतजार के बाद आधी रात को कोरोना वैक्सीन ( corona vaccine) मंडी में पहुंच गई। चंडीगढ़ से मंडी के लिए रवाना की गई कोरोना वैक्सीन की गाड़ी सबसे पहले शिमला गई और वहां से रात करीब 7.45 पर मंडी के लिए रवाना हुई। रात करीब 11.45 पर यह गाड़ी जोनल अस्पताल मंडी ( Zonal hospital mandi)के द्वार पर पहुंची जहां सीएमओ मंडी डा. देवेंद्र शर्मा और जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश ठाकुर ने वैक्सीन को रिसीव किया। यहां पहले से ही कुल्लू, लाहुल स्पीति और बिलासपुर की गाड़ियां भी दवाई लेने के लिए पहुंच गई थी जिन्हें तुरंत प्रभाव से लोड़ करके अपने-अपने गंतव्यों की तरफ रात 12 बजे रवाना कर दिया गया। मंडी जिला को कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड की 7200 डोज प्राप्त हुई है जो सबसे पहले जिला के स्वास्थ्य कर्मियों को लगाई जाएगी। यह डोज कल यानी 16 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली लांचिंग के दौरान लगाई जाएगी। इसके लिए जोनल हास्पिटल मंडी, मेडिकल कॉलेज नेरचौक, सिविल हास्पिटल सुंदरनगर और सिविल हास्पिटल करसोग का चयन किया गया है।
यह भी पढ़ें: #Himachal में आज पहुंचेगी कोविशील्ड वैक्सीन, प्रथम चरण में 93 हजार डोज मंजूर
जोनल अस्पताल मंडी में पहली स्टाफ नर्स को, मेडिकल कॉलेज नेरचौक में एंबूलेंस ड्राइवर को, सुंदरनगर में लैब टैक्नीशियन और करसोग में आशा वर्कर को सबसे पहला इंजेक्शन लगाया जाएगा। सीएमओ मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि वैक्सीन को रखने के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं और इसके 2 से 8 डिग्री के तापमान पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि वैक्सीन के आने से स्वास्थ्य विभाग सहित आम जनता का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने बताया कि चार चरणों में वैक्सीनेशन का कार्य पूरा किया जाएगा जिसमें पहले चरण में स्वास्थ्य विभाग के 10 हजार कर्मियों को यह टीका लगेगा जबकि दूसरे चरण में सफाई, पुलिस और प्रशासन के कर्मियों को, वहीं तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु और गंभीर बिमारियों से ग्रसित लोगों को यह टीका लगाया जाएगा जबकि चौथे चरण में आम लोगों को यह टीका लगाया जाएगा। उन्होंने लोगों से दवाई को लेकर फैलाई जा रही अफवाहों से भी बचने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि यह दवाई भारत की उच्च स्तर की लैब से प्रमाणित होकर आई है और इसकी गुणवत्ता पर किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए।