- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार शाम पांच बजे तक आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department)की रिपोर्ट में कोरोना के 73 मामले सामने आए हैं। जबकि 449 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज 10 लोगों की कोरोना से जान गई है। हिमाचल (Himachal)में आज सामने आए 73 मामलों के साथ ही हिमाचल में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या 30229 पहुंच गई है। जबकि 6388 एक्टिव मामले हैं। हिमाचल में अब तक 23359 लोग कोरोना से पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं। वहीं, उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं। निदेशक के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। उधर, शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर कोरोना निगेटिव होने के बाद शिमला स्थित अपने सरकारी आवास में आ गए हैं। कुछ दिन आराम करने के बाद शिक्षा मंत्री काम पर लौटेंगे।
प्रदेश में आज सामने आए 73 मामलों में सबसे ज्यादा राजधानी शिमला में 40 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा मंडी में 14, ऊना में 9, हमीरपुर में 7, कांगड़ा में 2 और सिरमौर में एक कोरोना (Corona) का मामला सामने आया है। इसके साथ ही आज ठीक होने वालों में सबसे अधिक राजधानी शिमला से 199 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं सोलन में 52, मंडी में 48, बिलासपुर में 45, ऊना में 31, हमीरपुर में 19, चंबा में 17 और सिरमौर जिला में 8 लोग कोरोना संक्रमण से पूरी तरह से ठीक हुए हैं।
हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के चलते 10 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। जिसमें सबसे अधिक मंडी जिला से चार लोग शामिल हैं। वहीं शिमला से तीन कांगड़ा से एक और कुल्लू के दो लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है।
- Advertisement -