-
Advertisement
78 जवानों ने 5 घंटों में फिर से चमका दिया पंडोह का बाबा बालक नाथ मंदिर
मंडी के पंडोह में बाढ़ के कारण हुए भारी नुकसान के चलते प्रसिद्ध बाबा बालक नाथ मंदिर भी कीचड़ और मलबे में दब गया था। हालांकि मंदिर परिसर में मूर्ति वाले स्थान को बुढ़ी भैरवा मंदिर कमेटी, बजरंग दल, बाबा बालक नाथ मंदिर कमेटी और स्थानीय लोगों ने साफ कर दिया था, लेकिन मंदिर परिसर के पास भारी मात्रा में पड़े मलबे को हटा पाना संभव नहीं था। जब यह बात थर्ड बटालियन पंडोह के कमांडेंट भगत सिंह ठाकुर को चली तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से अपनी बटालियन से 78 जवानों को इस कार्य में श्रमदान करने के लिए भेज दिया।