- Advertisement -
लेबनान की राजधानी बेरुत (Beirut) में एक बड़ा धमाका हुआ है। इस हादसे में अब तक 78 लोगों की जान जा चुकी है और 4000 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के इलाके हिल गए। इसका एक वीडियो (Video) भी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें ऐसा लग रहा है कि ये न्यूक्लियर ब्लास्ट था, हालांकि स्थानीय प्रशासन ने इस बात से इनकार किया है। विस्फोट वाले इलाके में तो नुकसान हुआ ही है, साथ ही आसपास के इलाकों में भी धमाके की आवाज से खिड़कियां टूट गईं। वहीं घटना स्थल से उठा धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा सकता था।
Clearest video of explosion?#لبنان #BeirutBlast #Beirut #بيروت #Lebanon pic.twitter.com/MY2hSEscUq
— Haya Noor PTI (@ImHaya__Noor) August 5, 2020
स्थानीय मीडिया के मुताबिक ये धमाका (Explosion) बेरुत पोर्ट के पास हुआ है, लेकिन धमाके की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है। मीडिया में कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें घायल लोग अस्पताल में इलाज करवाते नजर आ रहे हैं। धमाके बाद बेरुत में स्थित भारतीय दूतावास (Embassy of India) ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है। दूतावास ने ट्वीट करते हुए लिखा कि बेरुत में दो बड़े धमाकों की खबर है। सभी को सलाह दी जाती है कि वो शांत रहें। अगर किसी भारतीय को जरूरत हो, तो वो दूतावास के हेल्पलाइन नंबर पर फोन कर सकते हैं।
This guy was easily 1.5 to 2 miles away!!
Rip to the person that captured this closeup. It was a livestream. This just so scary.#Beirut #بيروت #Lebanon #BeirutBlast #لبنان pic.twitter.com/R56AHqziiV— Haya Noor PTI (@ImHaya__Noor) August 5, 2020
चश्मदीदों का कहना है कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि धुएं का गुबार फैल गया। कुछ देर के बाद धुएं का रंग भी बदल गया। यह धमाका सिर्फ एक हादसा है या इसके पीछे किसी आतंकी संगठन का हाथ है इसके बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं है। जांच एजेंसियों का कहना है कि फिलहाल मौके पर मिले साक्ष्यों से जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। उधर लेबनान के पीएम हसन डिआब ने कहा है कि जो भी लोग इस घटना के जिम्मेदार होंगे उन्हें कीमत चुकानी होगी। उन्होंने देश में 2 हफ्ते की इमरजेंसी का ऐलान किया है।
Please take a minute or two to pray for our brothers & sisters at Beirut, Lebanon.There has been a massive explosion &the blast leave dozens dead & thousands injured.
Our prayers & thoughts are with them.#BeirutBlast #LebanonExplosion#PrayForLebanon pic.twitter.com/jAqH7LNd0b
— mannat (@ShehnazArticles) August 5, 2020
- Advertisement -