- Advertisement -
कुल्लू। जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के लिए गुरुवार को प्रस्तावित तीन हेलीकॉप्टर उड़ानों ( helicopter flights) में दो उड़ाने ही हो पाईं। जिसमें 79 यात्रियों ने रोहतांग दर्रा (Rohtang Pass) आर पार किया। पहली हेलीकॉप्टर उड़ान में भुंतर से उदयपुर के लिए 20 यात्री गए और उदयपुर से 20 यात्री भुंतर एयरपोर्ट पर पहुंचे।
वहीं दूसरी उड़ान भुंतर-डाइट-भुंतर के बीच हुई। जिसमें 19 यात्री भुंतर से डाइट पहुंचे और 20 यात्री डाइट से भुंतर पहुंचे। समय कम होने के चलते तीसरी हेलीकॉप्टर उड़ान सफल नहीं हो पाई। जिससे जीएसटी के द्वारा कल पहली हेलीकॉप्टर उड़ान भुंतर सीसु गोंधला भुंतर के बीच होगी। जबकि दूसरी हेलीकॉप्टर उड़ान भुंतर किला भुंतर के बीच होगी।
लाइजनिंग अधिकारी कुल्लू अशोक कुमार ने बताया कि लाहुल स्पीति के लिए दो उड़ानें सफल हुई जिसमें 79 यात्री रोहतांग दर्रा के आर पार हुए हैं। उन्होंने कहा कि कल दो हेलीकॉप्टर उड़ाने लाहुल स्पीति और किलाड़ के लिए होंगी।
- Advertisement -