-
Advertisement

बेटे द्वारा दफनाए जाने के 3 दिन बाद China में ज़िंदा बचाई गई 79-वर्षीय महिला
नई दिल्ली। दुनियाभर में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच चीन (China) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। दरअसल यहां पर चीन के शानक्सी में 58-वर्षीय बेटे द्वारा ज़िंदा दफनाई गई लकवाग्रस्त 79-वर्षीय महिला को 3 दिन बाद ज़िंदा निकाला गया है। आरोपी की पत्नी ने पुलिस को बताया था कि वह अपनी मां को बाहर लेकर गया था लेकिन लेकर नहीं आया। आरोपी द्वारा अपराध स्वीकारने पर जब गड्ढे को खोदा गया तो उससे महिला की आवाज़ आ रही थी।
मौके पर पहुंचने पर पुलिस को लोगों ने बताया कि महिला को जब आरोपी शख्स ले जा रहा था तब वह कराह रही थी और बचाने के लिए आवाज लगा रही थी। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में पुलिस विभाग की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला। पुलिस सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि आरोपी शख्स ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। अभी मामले की जांच चल रही है इसलिए इस बारे में कोई सूचना नहीं दी जा सकती। आरोपी की पहचान 58 वर्षीय मा के रूप में हुई है जिसने अपनी 79 वर्षीय मां वांग को जिंदा दफना आया था। बताया जा रहा है कि महिला को लकवा मार गया था और आरोपी उसकी देखभाल करते करते तंगा आ गया था।