- Advertisement -
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने भले ही सरकारी कर्मचारियों की मांग को इतने दिनों से लटकाए रखा है, लेकिन रेल मंत्रालय (Railway ministry) ने अपने कर्मचारियों को एक खास तोहफा दिया है। केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने लाखों रेल कर्मचारियों को बड़ी सौगात देते हुए रेलवे के अफसरों और कर्मचारियों को मिलने वाले भत्तों (Allowances) को मंजूरी दे दी है। इस फैसले का प्रभाव यह होगा कि कर्मचारियों को 5000 रुपए से लेकर 20 हजार रुपए सालाना वेतन के अतिरिक्त मिलेंगे। रेलवे बोर्ड की तरफ से इस संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया गया है।
रेलवे बोर्ड ने साफ किया है कि ये भत्ते 2017 से दिए जा रहे हैं। रेलवे बोर्ड के मुताबिक रेल कर्मचारियों को मिलने वाला यूनिफॉर्म अलाउंस, वाशिंग अलाउंस, शू अलाउंस, किट मेन्टेनेंस अलाउंस समेत सभी तरह के भत्तों को मंजूरी दे दी है। बोर्ड ने हर एक अफसर व कर्मचारी को कितना भत्ता एकमुश्त दिया जाना है, इसकी सूची भी जारी कर दी है। इसमें नर्स स्टाफ को छोड़कर बाकी कर्मचारियों को एकमुश्त भत्ते मिलेंगे। बता दें कि रेलवे कर्मचारी संगठन लंबे समय से इन भत्तों की मांग कर रहे थे। उनका कहना था कि ये भत्ते उनकी सैलरी का हिस्सा हैं। रेलवे बोर्ड के मुताबिक जिस कर्मचारी के लिए यूनिफॉर्म अनिवार्य है, उसे ड्यूटी पर उसे पहनना होगा।
- Advertisement -