Home » News » गुड़िया प्रकरण में आज का दिन अहम : Court में पेश होंगे DW Negi, जैदी सहित 8 आरोपी
गुड़िया प्रकरण में आज का दिन अहम : Court में पेश होंगे DW Negi, जैदी सहित 8 आरोपी
Update: Monday, November 20, 2017 @ 12:24 PM
शिमला। गुड़िया प्रकरण व पुलिस कस्टडी में हत्या मामले में आज यानी सोमवार का दिन काफी अहम है। एक तऱफ जहां पर एसआईटी प्रमुख आईजी जैदी सहित अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी अदालत को सीबीआई अदालत में पेश करेगी, वहीं शिमला के पूर्व एसपी डीडब्लयू नेगी भी सोमवार तक ही सीबीआई रिमांड पर हैं। आज उन्हें भी कोर्ट में पेश किया जाएगा। इसके साथ वॉयस सैंपल की सीबीआई की अर्जी पर भी आज ही सुनवाई होनी है। इससे पहले अदालत से पूर्व एसपी नेगी का रिमांड हासिल करने के बाद जांच एजेंसी उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली ले गई थी पर आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाना है। इसके अलावा एसआईटी के सदस्य जो लंबे समय से न्यायिक हिरासत में है, उनको जांच एजेंसी अदालत में पेश करेगी। सभी को वीडियो कॉन्फ्रैंसिंग के माध्यम से अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि सीबीआई ने रविवार को भी दिल्ली में शिमला के पूर्व एसपी से कड़ी पूछताछ की। उधर सीबीआई के कसते शिकंजे से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है। इतना ही नहीं पुलिस कस्टडी में हत्या मामले में सीबीआई ने डीएसपी रत्न नेगी से भी पूछताछ की है। लॉकअप हत्याकांड मामले का राज खोलने के लिए सीबीआई हर पहलू खंगाल रही है। इसके तहत जांच एजेंसी छानबीन में मिले साक्ष्य के आधार पर न्यायिक हिरासत में चल रहे एसआईटी के सभी सदस्यों के वॉयस सैंपल लेना चाहती है। इसको लेकर अदालत में सीबीआई ने अर्जी भी दायर कर रखी है। सूत्रों के अनुसार वॉयस सैंपल से मामले की कई परतें खुल सकती हैं।
यह है मामला
बीते 4 जुलाई को स्कूल से घर वापस लौटते समय गुड़िया अचानक लापता हो गई थी तथा 6 जुलाई की सुबह उसका शव दांदी जंगल में पड़ा मिला। गुडिय़ा प्रकरण में सबसे पहले पुलिस ने जांच अमल में लाई थी। इसके बाद यह मामला एसआईटी को सौंपा गया। इसके बाद एसआईटी ने मामला सुलझाने का दावा करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया। इसी बीच यह केस सीबीआई के हवाले कर दिया गया लेकिन उससे पहले पुलिस लॉकअप में एक आरोपी सूरज की हत्या हो गई, ऐसे में सीबीआई ने बीते 22 जुलाई को गुड़िया मर्डर और रेप केस तथा पुलिस लॉकअप हत्याकांड को लेकर अलग-अलग मामले दर्ज किए। गुड़िया मर्डर और रेप केस में अभी तक सीबीआई कोई नई गिरफ्तारी नहीं कर पाई है पर पुलिस कस्टडी में हुई सूरज की मौत कोलेकर एसआईटी को सीबी आई ने गिरफ्तार किया हुआ है।