- Advertisement -
नई दिल्ली। कर्नाटक (Karnataka) में विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से शुरू हुआ सत्ता का नाटक अभी तक थमने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं कुमारस्वामी सरकार की मुसीबतें भी आए दिन बढ़ने लगी हैं। बताया जा रहा है कि 12 विधायक (MLA) इस्तीफा देने के लिए विधानसभा पहुंच गए हैं। इसमें से 11 विधायकों ने स्पीकर के मौजूद नहीं होने पर विधानसभा सचिव को इस्तीफा सौंप दिया। इन विधायकों में 9 कांग्रेस (Congress) के हैं, जबकि तीन विधायक जनता दल सेकुलर (जेडीएस) (JDS) के हैं। वहीं कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी फिलहाल अमेरिका (America) के दौरे पर गए हुए हैं। इस बीच विधायकों को मनाने के लिए राज्य के डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार विधायकों से बातचीत करने के लिए स्पीकार कार्यालय खुद भी पहुंच गए हैं। बता दें कि अगर सरकार के समर्थन वाले 12 विधायक इस्तीफा देते हैं तो कुमारस्वामी सरकार खतरे में पड़ जाएगी। वहीं दूसरी तरफ राज्य में सरकार गठन को बेताब बीजेपी (BJP) के लिए रास्ता आसान हो जाएगा।
बता दें कि कर्नाटक में कुल 224 विधानसभा सीटें हैं, बहुमत के लिए 113 विधायक चाहिए। फिलहाल बीजेपी के 105 विधायक हैं। जबकि कांग्रेस के पास 80 और जेडीएस के पास 37 विधायक हैं। इस तरह से दोनों के पास कुल 117 विधायक हैं। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और निर्दलीय विधायक भी गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। वहीं पिछले दिनों कांग्रेस के दो विधायकों के इस्तीफा देने और एक विधायक को निष्कासित किए जाने के बाद कांग्रेस के विधायकों की संख्या 77 रह गई है। कांग्रेस-जेडीएस की संख्या 114 रह गई है। वहीं, बीजेपी पहले से ही दावा कर रही है कि कांग्रेस के 6 और जेडीएस के 2 विधायकों का गुप्त रूप से समर्थन मिला हुआ है, जो जल्द ही इस्तीफा देंगे। कांग्रेस विधायक रामलिंगा रेड्डी ने कहा, ‘मैं पार्टी में किसी पर दोष मढ़ने जा रहा हूं और नहीं पार्टी हाई कमान के बारे में कुल बोल रहा हूं। लेकिन कुछ मुद्दों पर लगता है कि मेरी अनदेखी की जा रही है। इसीलिए मैंने यह फैसला(इस्तीफा) लिया है।’
- Advertisement -