-
Advertisement
हिमाचल में 8 और नए ओमिक्रोन के मामले आए सामने, कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं; 15 पहुंची संख्या
शिमला। हिमाचल में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों के साथ अब कोरोना के ओमिक्रोन (Omicron) वैरिएंट के मामलों में बढ़ौतरी होने लगी है। गुरुवार को प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट के आठ नए मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि आज सामने आए इन मामलों मेें किसी भी मरीज की ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यह सभी हिमाचल के ही हैं। इसमें पांच मामले जिला कुल्लू जबकि शिमला, सोलन व चंबा में एक-एक मामला आया है। इसके साथ ही प्रदेश में ओमिक्रोन के 15 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। एनएचएम निदेशक हेमराज बेरवा ने नए मामलों की पुष्टि की है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में अभी और बढ़ेगा कोरोना, जनवरी लास्ट तक 50 हजार होंगे केस
जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जनवरी 2022 के महीने में एनसीडीसी दिल्ली को पूरे जीनोम अनुक्रमण के लिए कुल 156 नमूने भेजे गए थे। ये 156 नमूने 15 दिसंबर से 31 दिसंबर 2021 तक कोविड पॉजिटिव पाए गए रोगियों के थे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) दिल्ली से आज 43 संपूर्ण जीनोम अनुक्रमण (डब्ल्यूजीएस) रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि प्राप्त डब्ल्यूजीएस की रिपोर्ट के अनुसार, 8 डब्ल्यूजीएस नमूने ओमीक्रोन के लिए सकारात्मक पाए गए हैं और 21 नमूने सीओवीआईडी वायरस के डेल्टा वेरिएंट के लिए सकारात्मक पाए गए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि शुरुआत में केवल अंतरराष्ट्रीय यात्रियों में ओमीक्रोन संस्करण की सूचना दी गई थी, लेकिन अब समुदाय से भी इस संस्करण की सूचना मिली है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे कोविड नियमों का पालन करें। इसके अलावा उपलब्ध कोविड वैक्सीन से खुद को टीका लगवाएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group