-
Advertisement
हमीरपुर में दो बसों में हुई जबरदस्त भिड़ंत, 8 यात्री घायल, 5 गंभीर
हमीरपुर। हिमाचल में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही एक एचआरटीसी की बस की दूसरी बस के साथ सीधी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में आठ सवारियों को चोटें भी आई है। सभी घायलों को भोटा अस्पताल में भर्ती करवाया गया लेकिन पांच की तबीयत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर किया गया है ,वहीं पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है ।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्राली, सात मजदूर दबे
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह 4:30 बजे एचआरटीसी की एक बस हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। यह बस जब भोटा के समीप नारायण नगर पहुंची तो मोड़ पर नालागढ़-कालका की बस के साथ इसकी भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 8 सवारियां घायल हुई है, जिनका उपचार चल रहा है। दोनों बसों की भिड़ंत में बसें भी क्षतिग्रस्त हुई हैं। घायलों में पांच को मेडिकल कॉलेज हमीरपुर भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन जारी कर दी है।