- Advertisement -
नालागढ़। औद्योगिक क्षेत्र बरोटीवाला के तहत ग्राम पंचायत सूरजपुर सब्जी मंडी में आग लगने से आठ दुकानें जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और अन्य दुकानों को जलने से बचाया।
एक सब्जी विक्रेता के अनुसार आग करीब बारह बजे आग लगी। अन्य दुकानों में सो रहे सब्जी विक्रेताओं को फोन कर उन्हें आग लगने की जानकारी दी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। अग्निशमन विभाग की गाड़ी ने जल्द आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उनकी दुकान सहित आठ सब्जी की दुकानें जल चुकी थीं। उधर ग्राम पंचायत सूरजपुर के प्रधान ने बताया कि पुलिस विभाग को सूचना दे दी गई है। उन्होंने प्रशासन से सब्जी विक्रेताओं को आर्थिक मदद देने का आग्रह किया है।
- Advertisement -